योगा के बाद ‘डोगा’ और फ़ेस योग – BBC हिंदी

योग करने का यूं तो एक पारंपरिक तरीका है लेकिन बदलते वक़्त के साथ इस तरीके में बदलाव आए हैं.

अब योग सिर्फ़ एक कोने में, अकेले बैठ कर नहीं बल्कि आप अपने जीवनसाथी, डांस पार्टनर यहां तक कि अपने पालतू जानवर के साथ भी कर सकते हैं.

बीबीसी ने नज़र डाली योग करने के ऐसे ही कुछ नए और अनूठे तरीकों पर.

 

डोगा

151023085255_yoga_story_laughter_yoga_01_624x351_acharyaneeraj 151023084225_yoga_story_dog_yoga_624x351_acharyaneeraj 151023084505_yoga_story_face_yoga_01_624x351_acharyaneeraj

वैसे तो डोगा एक लोकप्रिय हिंदी कॉमिक किरदार का नाम है लेकिन इसी नाम से एक योग शैली भी विकसित की गई है.

‘डोगा’ यानि डॉग के साथ योग, जिसमें आप अपने पालतू कुत्ते के साथ योग कर सकते हैं.

आमतौर पर लोग पालतू कुत्तों के साथ जॉगिंग या रनिंग करते हैं जिसमें जानवर को भी काफ़ी थकान होती है लेकिन डोगा इसका उलट है.

Image copyright acharya neeraj

योग गुरु नेहा बताती हैं, “डोगा का यह मतलब नहीं कि कुत्ते योग करते हैं बल्कि हम जो आसन करते हैं वो कुत्ते के साथ करते हैं और ये क्रिया इसलिए की जाती हैं कि इंसान और जानवरों के बीच का रिश्ता मजबूत हो.”

नेहा के मुताबिक अगर आप कुत्ते के साथ ग्राउंड या उनके लेवल पर उनके साथ बैठते हैं तो वो आपमें ज़्यादा रूचि लेते हैं और मालिक के इस व्यवहार पर वो गर्व महसूस करते हैं और जब आप उसके सामने योग करते हो तो वो भी आपकी नक़ल करता है.

फ़ेस योग

Image copyright acharya neeraj

योगा एक्सपर्ट आचार्य नीरज कहते हैं कि बढ़ती उम्र का असर सबसे पहले चेहरे पर दिखता है और ऐसे में ‘फ़ेस योग’ आपके लिए महत्वपूर्ण साबित होता है.

फ़ेस योग के बारे में कुछ खास बातें बताते हुए आचार्य नीरज कहते हैं, “किसी का चेहरा बेहद मोटा है या किसी की आँखों की रोशनी कम है या किसी को नाक-कान से जुड़ी समस्या है तो फ़ेस योगा किया जा सकता है.”

आचार्य नीरज कहते हैं कि साधारण तरीके से आसन करते वक्त हम कंधों से नीचे वाले शरीर पर ज़्यादा मेहनत करते हैं लेकिन चेहरे के लिए कुछ नहीं करते लेकिन फ़ेस योग के ज़रिए हम अपने चेहरे की काया बदलने की कोशिश करते हैं.

Image copyright madhu pal

मसलन काली मुद्रा के लिए अपनी जीभ को सुविधानुसार बाहर निकाल दें और उसी मुद्रा में 30 सेकंड तक रहें.

आंखों की एक्सरसाइज के लिए चेहरा सामान्य रखते हुए आंखों की पुतलियों को दाएं और फिर बाएं घुमाने के बाद 30-30 सेकंड तक पुतलियों को स्थिर रखें. फिर ऊपर-नीचे और फिर गोल-गोल घुमाएं. इसे डांसिंग आई बॉल योग कह सकते हैं.

आचार्य नीरज के मुताबिक गालों को अंदर भींचकर चेहरे को मछलीनुमा बनाने से भी गालों पर जमी वसा कम होती है और आप इसे फिश फ़ेस योगा कह सकते हैं.

लाफ़्टर योगा

Image copyright acharya neeraj

योग गुरु इस शैली को तनाव, डिप्रेशन और परेशानी से जूझ रहे लोगों के लिए कारगर मानते हैं.

लाफ़्टर योगा यानि हंसकर किया जाने वाला योगा जिसमें आपको कृत्रिम नहीं बल्कि स्वाभाविक तौर पर हंसाया जाता है.

आचार्य नीरज के अनुसार इस योग से मस्तिष्क की कोशिकाओं में एंडोरफ़िन नामक रसायन उत्पन्न होता है जो हमारा मूड बदल देता है.